पटना: एक तरफ गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधी और माफियाओं के खात्मे का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ अपराधियों के मन में कानून का डर नाम की कोई चीज दिखाई नहीं देती है। एक बार फिर अपराधियों ने राजधानी पटना में थाना से महज कुछ ही दूरी पर तांडव मचाया और खुलेआम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके के आलमगंज थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने सोमवार की शाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। फ़िलहाल हत्या का कारण और मृतक की पहचान नहीं का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।
यह भी पढ़ें - मेरे पास कोई काम नहीं..., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर माफिया और अपराधियों को दी चेतावनी कहा...
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें युवक की मौत हो गई। फ़िलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पहचान में जुट गई है। साथ ही अपराधियों की पहचान के लिए भी सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - नए प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के नेताओं ने दी बधाई, संजय सरावगी ने केंद्रीय नेतृत्व...
पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट