Bhagalpur :- पति के घर पर नहीं रहने पर पत्नी ने अपने प्रेमी को रात गुजारने के लिए बुला लिया, पर रात के अंधेरे में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रहे महिला को उसके देवर ने रंगे हाथ पकड़ लिया उसके बाद प्रेमी कॉपर में रस्सी से बांधकर जमकर सिंचाई की गई और पुलिस के हास्यप की वजह से उसकी जान बच सकी.
मामला भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना के नवटोलिया गांव की हैं. मिली जानकारी के अनुसार शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर कहा आज पति घर पर नहीं हैं तुम आज रात यहीं आ जाओ, इसके बाद प्रेमी शाम को अंधेरा ढलते ही प्रेमिका के घर पहुंचा और दोनों ने प्यार भरी बातें की. साथ में खाना खाया और कमरे में हम बिस्तर हो गए.तभी प्रेमिका के देवर आ धमके और दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ लिया और कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
देवर ने अपनी भाभी के प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाने की बात घरवालों को बता दी, उसके बाद यह मामला आसपास पड़ोस में पहुंच गया जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और प्रेमी को पकड़ कर पेड में रस्सी से बांध कर जमकर धुनाई दी. इसकी सूचना स्थली है पुलिस को भी मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घरवालों और ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया।
युवक ने बताया कि वह अविवाहित है और उसकी प्रेमिका ने फोन पर बताया था कि रात में वह आ जाए और पूरी रात वो दोनों साथ रहेंगे। लेकिन प्रेमिका का देवर को इसकी भनक लग गईं और उसकी चोरी पकड़ी गई। लोगों ने बताया की प्रेमिका का पति सऊदी में मजदूरी करने के लिए गया हुआ है. इस बीच प्रेमिका महिला की अपने भाभी के भाई से फोन पर बातचीत होने लगा, और दोनों काफी नजदीक आ गए थे.डेढ़ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।पति के घर से बाहर रहने पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर बुलाया था।
मौके पर पहुंचे मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि अवैध संबंध की वजह से ग्रामीणों ने युवक की पकड़ कर पिटाई की थी. प्रेमिका और प्रेमी आपस में दूर के रिश्तेदार हैं.दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट