Join Us On WhatsApp

नालंदा: अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर परवेज आलम और चार सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Nalanda: Inter-state arms smuggler Parvez Alam and four asso
नालंदा: अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर परवेज आलम और चार सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद- फोटो : Darsh News

नालंदा:  बिहार स्पेशल टास्क फाॅर्स और नालंदा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय हथियार तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंचाते हुए कुख्यात हथियार तस्कर परवेज आलम सहित पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई लहेरी थाना क्षेत्र में की गई, जहां से पुलिस ने अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के गौरागढ़ गाँव निवासी परवेज आलम, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के साकची निवासी जाहिद हुसैन, मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर निवासी जियार जई और मोहम्मद महबूब उर्फ़ टिंकू को गिरफ्तार किया है।

बरामदगी में बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामान शामिल हैं:
– देसी पिस्टल: 05
– एके-47 राइफल के कारतूस: 153
– पिस्टल मैगजीन: 11
– नगद राशि: ₹24,000
– मोबाइल फोन: 09
– स्कॉर्पियो वाहन: 01

यह भी पढ़े : यात्रियों को बड़ी राहत, ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट 10 से 12 घंटे पहले बनेगा

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बिहार और झारखंड में अवैध हथियार की सप्लाई करता था। बरामद सामग्री से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गिरोह बड़े स्तर पर आपराधिक घटनाओं में हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लहेरी थाना में कांड दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू है। इधर, गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के कदवा थाना क्षेत्र के कड़वा निवासी सौरभ कुमार झा को पटना स्थित SK पुरी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। इस संयुक्त ऑपरेशन ने राज्य में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क को तगड़ा झटका दिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने एसटीएफ और पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का दावा है कि आगे और खुलासे भी हो सकते हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp