Join Us On WhatsApp

पटना का दरोगा मंदिर के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें वजह..

Patna's inspector arrested red handed by surveillance,

Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां निगरानी की टीम ने शास्त्री नगर थाना के दरोगा (ASI ) अजीत कुमार सिंह को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम ने महुआ बाग स्थित शिव मंदिर के निकट से अजीत कुमार सिंह को 50 हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

 बताते चलें कि राजा बाजार की नूरजहां द्वारा निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई थी और दरोगा अजीत कुमार सिंह पर एक केस में अपने बेटे का नाम हटवाने को लेकर रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया गया था. इस शिकायत के बाद निगरानी ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया उसके बाद निगरानी के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया और आज उस धावा दल ने पटना के शिव मंदिर के निकट से अजीत कुमार सिंह को पैसा लेते हुए रंगे हाथ की रफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp