मुजफ्फरपुर: बिहार में सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद कहा जा रहा है कि अब अपराधियों की शामत आ जाएगी लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और दिखाई दे रही है। बिहार में अपराधी लगातार बेख़ौफ़ हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और आराम से भाग भी जा रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बात कहती ही नजर आती है। एक बार फिर मुजफ्फरपुर में सोमवार की सुबह अपराधियों ने खुनी खेल खेला।
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने सोमवार की सुबह एक एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना रामपुर हरी थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के विशुनपुर की है जहां अपराधियों ने सोमवार की सुबह सरेआम मिंटू साह नामक एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उन्हें काफी नजदीक से सीने में तीन गोलियां मारी जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई, पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - 'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू परिवार के विरुद्ध कोर्ट ने..., 103 आरोपी में से चार की हो चुकी है मौत...
फ़िलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मृतक मिंटू साह ब्लॉक से जुड़े काम काज करते थे। पुलिस फ़िलहाल पुरानी रंजिश या किसी से लेनदेन के विवाद के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया वहीं गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक मुन्ना यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये। साथ ही पुलिस से मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की अपील की। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया।
यह भी पढ़ें - इस बात के लिए ट्रैफिक जमादार ने डॉक्टर की बीच सड़क कर दी पिटाई, चालक का नाक टूटा, डेढ़ लाख रूपये...