Join Us On WhatsApp

संसद मिसा भारती का बड़ा बयान लालू यादव से गलती हुई है

Sansd misa Bharti ka bda byan lalu yadv se glti hui hai



 राष्ट्रीय जनता दल की संसद मिसा भारती ने अपने ही पिता लालू यादव पर कहा है कि हमारे पिता से एक ही गलती हुई है जिंदगी में वह गलती यह है कि उन्होंने कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को मंत्री बना दिया और कम उम्र में उनका मंत्री बनाकर राजनीति में ले और वह आज वह उन्हीं के बारे में बोलते रहते हैं. 


 राष्ट्रीय जनता दल के चार लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं का डाटा लीक होने पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का काम क्या है पहले वह क्या करते थे आपको पता है अभी भी वही कर रहे हैं उन्होंने जो यात्रा की इसका मतलब है जनता उनसे नहीं जुड़े इसीलिए वह दूसरे दलों के नेताओं से या कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं लेकिन याद रखिए प्रधानमंत्री भी अगर हमारे दल के कार्यकर्ताओं नेताओं को फोन करेंगे तो हमारा दल अधिक है और हमारे दल के कार्यकर्ता और नेता हमारे नेता के आईडियोलॉजी में विश्वास करते हैं वह कहीं जाने वाले नहीं है 


 जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही मजदूरों पर हमले और आतंकवादी घटना पर उन्होंने कहा किसी की घटना कहीं भी हो रही है चिंता जनक है निश्चित तौर पर यह कानून व्यवस्था का मामला है इसमें राज्य सरकार केंद्र सरकार दोनों को देखना चाहिए 


 जनता दल यू के प्रवक्ता नीरज कुमार के द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर की लालू यादव को राजनीतिक तौर पर नजर बंद कर दिया गया है उनका प्रचार करने नहीं भेजा जा रहा है इस पर मीसा भारती जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि बताइए लोग किस तरह की बात करते हैं सबको पता है कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और वह जनता के बीच ज्यादा नहीं जा सकते हैं लेकिन कहीं से भी आमंत्रण आता है तो वह जाते हैं अब राजनीतिक स्थितियां हो गई है लोगों को बताना चाहिए कि उनके दल के नेता नीतीश कुमार कितनी बार प्रेस से मिलते हैं कितनी बार लोगों से बात करते हैं कितनी बार मीडिया से बात करते हैं



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp