पटना: बिहार में इन दिनों एक बार फिर से अपराध का ग्राफ बढने लगा है। अपराधी बेख़ौफ़ हो कर दिनदहाड़े हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं करते हैं। घटनाओं को देख कर प्रतीत होता है कि अपराधियों के मन में पुलिस या कानून का भय नहीं है। तभी तो राजधानी पटना जैसे जगहों पर भी अपराधी दिनदहाड़े हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे कर आराम से निकल जाते हैं। तजा मामला पटना सिटी इलाके का है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ठेला चालक की गोली मार कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें - बिहार में तेज होगी इंडस्ट्रीज स्थापना की रफ्तार, CM नीतीश पहुंचे बक्सर और कर दी बड़ी घोषणा...
घटना पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ला के पातो बाग़ की है जहां सोमवार की दोपहर अपराधियों ने एक वृद्ध ठेला चालक शत्रुघ्न पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए जबकि पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - बिहार को मिले 10 नए IAS, 7 टॉप 100 अभ्यर्थी तो बिहार के रहने वाले...
पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट