Join Us On WhatsApp

जिस थाना में पदस्थापित था होमगार्ड जवान उसके आगे ही हो गया गिरफ्तार, ये है मामला...

जिस थाना में पदस्थापित था होमगार्ड जवान उसके आगे ही हो गया गिरफ्तार, ये है मामला...

The Home Guard jawan was arrested right in front of the poli
जिस थाना में पदस्थापित था होमगार्ड जवान उसके आगे ही हो गया गिरफ्तार, ये है मामला...- फोटो : Darsh News

सीतामढ़ी: बिहार में भ्रष्ट  सरकारी कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को एक और भ्रष्ट पुलिस कर्मी पर गिरफ्तारी की गाज गिर गई। निगरानी की टीम ने छापेमारी कर सीतामढ़ी महिला थाना में पदस्थापित एक होमगार्ड जवान को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होमगार्ड जवान को निगरानी टीम अब मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें     -         2 दिसंबर को शादी कर ससुराल पहुंची और 10 को पड़ोसी के साथ फरार हो गई दुल्हन, कैश और जेवर भी...

निगरानी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार डुमरा थाना क्षेत्र के माधोपुर रौशन वर्फ भीसा निवासी पद्मकांत झा ने निगरानी में महिला थाना की ASI ममता कुमारी और होमगार्ड जवान योगेन्द्र साह के विरुद्ध एक मामले में जमानत दिलाने और कांड में मदद करने के एवज में रिश्वत की मांग किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर शनिवार को निगरानी की एक गठित टीम ने छापेमारी की और महिला थाना के समीप एक चाय दुकान से 15 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल टीम गिरफ्तार होमगार्ड जवान को अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर आ गई है और पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें     -         BSEB देश का पहला बोर्ड जिसे मिला एक साथ 3..., अध्यक्ष आनंद किशोर ने ख़ुशी जताते हुए कर्मियों को दी बधाई...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp