पटना/जमुई: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में गुरुवार को अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया।
घटना फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव के पास की है जहां पानी भरे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद हुआ। शव को देख कर प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है और हत्या के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ डीएसपी-1 सुशिल कुमार और सिटी एसपी ममता कल्याणी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
घटना के संबंध में सिटी एसपी ममता कल्याणी ने कहा कि बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - सुबह सुबह बिहार बोर्ड ऑफिस के सामने जमा हो गये दर्जनों STET अभ्यर्थी, इस मांग के साथ करने लगे नारेबाजी फिर...
वहीं एक अन्य घटना में जमुई में पैसे के लेनदेन में बदमाशों ने एक 11 वर्षीय छात्र की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। घटना जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र की है जहाँ गुरुवार की सुबह रजौन घने जंगल से बच्चे का शव बरामद किया गया है। मृतक बच्चे की पहचान दिनेश दास के बेटे पवन कुमार के रूप में की गई। घटना को लकर मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बुधवार की सुबह से ही लापता था। उन्होंने बताया कि पडोसी नीरज दास के साथ पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी वजह से उसने मेरे बेटे की हत्या कर दी। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने बुधवार की देर शाम पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव जंगल में फेंकने की बात स्वीकार की।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घने जंगल से छात्र का शव बरामद कर लिया जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - राज्य में पर्यटन के विकास पर भी है CM नीतीश का खास ध्यान, केसरिया पहुंचे और...