मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है। अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कहीं अपराधी दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूटपाट करते दिख रहे हैं तो कहीं रात के अंधेरे में बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक एटीएम काट कर 25 लाख रूपये उड़ा लिए।
घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के समीप की है जहां बीती रात बदमाशों ने गैस कटर से SBI बैंक का एटीएम काट कर 25 लाख रूपये उड़ा लिए। लोगों को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह मिली जब उसमें कुछ लोग पैसे निकालने के लिए पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अपराधी देर रात गैस कटर लेकर पहुंचे थे और एटीएम मशीन को काट कर रूपये ले भागे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाया और कहा कि चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया और पुलिस को पूरी रात खबर तक नहीं हुई।
यह भी पढ़ें - पटना के इस स्टेडियम के खेल मैदान में उतरे देश भर के एक हजार अधिकारी, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन दिन तक...
फ़िलहाल पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है। मामले में सिटी एसपी कोटा किरण ने कहा कि यह एक संगठित गिरोह की करतूत प्रतीत हो रहा है। फ़िलहाल एटीएम से 25 लाख रूपये चोरी की पुष्टि हुई है, पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - गेमिंग एप का विज्ञापन डाल लोगों से करते थे ठगी, पटना पुलिस ने 4 को दबोचा जबकि...