जहानाबाद: बिहार में ठंड के प्रवेश करते ही अब चोरी का मामला भी सामने आने लगा है। इसी कड़ी में जहानाबाद में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और एक बैंक कर्मी बंद घर को निशाना बनाया और करीब 50 हजार रूपये नकद समेत ढाई से तीन लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति की चोरी कर ली। घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर की है।
घटना के संबंध में पीड़ित धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ किसी काम से जमशेदपुर गए थे। रविवार की रात करीब 11 बजे के आसपास जब लौट कर घर आये तो खिड़की का ग्रिल टूटा देखा। जब वे घर के अंदर पहुंचे तो सारा सामान बिखड़ा पड़ा था वहीं बक्शे और गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने बक्शे में रखे 50 हज़ार रूपये नकद और करीब ढाई से तीन लाख रूपये मूल्य के कीमती कपड़े और आभूषण की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि बीते 16 जून को भी चोरों ने हमारे घर को निशाना बनाया था और लाखों की संपत्ति चोरी कर ली थी। अब महज छः महीने के अंदर चोरों ने एक बार फिर बंद घर देख निशाना बनाया और हाथ साफ कर लिया।
यह भी पढ़ें - दिल्ली पहुंचे BJP के नए 'बॉस', कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, मिल सकते हैं...
घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास लोगों में भी हड़कंप मच गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी के तार भी काट दिए लेकिन फिर भी कमरे में लगे कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस अब चोरों की पहचान करने में जुट गई है। घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गई है। फ़िलहाल पीड़ित परिवार की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी अपनी पार्टी को लेकर भी चले जाएँ जर्मनी शायद कुछ.., नीतीश के मंत्री ने निशांत को लेकर भी कही बड़ी बात...
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट