कटिहार: कटिहार जिले में पुलिस महकमे की छवि पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र रिश्वतखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल वीडियो में प्राणपुर थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार एक पीड़ित परिवार से कथित रूप से 5 हजार रुपये नकद लेते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि एसआई ने जल्ला हरेरामपुर गांव के एक परिवार के जमीनी विवाद को सुलझाने के नाम पर पहले रिश्वत की मांग की और उसके बाद रुपये लेते हुए वीडियो सामने आया।
वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है, जो पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी। टीम यह भी पता लगाएगी कि पीड़ित पक्ष की शिकायत का निपटारा करने के एवज में पैसे की मांग किस कारण से की गई और क्या इस मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी है।
यह भी पढ़े : नए साल की शुरुआत हो सकती राहतभरी, सीएनजी और पीएनजी होंगे सस्ते
https://drsh.in/1f403f
बता दें कि कटिहार जिले में जमीनी विवादों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके समाधान हेतु लोग थानों का चक्कर लगाते हैं। ऐसे में रिश्वत लेने के आरोपों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि न्याय के बदले रिश्वत ली जाएगी तो आम लोग कहां जाएंगे। कटिहार पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति रिश्वतखोरी या अवैध वसूली का शिकार हो तो तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दें। फिलहाल वीडियो की सत्यता और घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
यह भी पढ़े : बिहार में पंचायत चुनाव 2026 से पहले होंगे, आरक्षण फिर से तय होगा
https://drsh.in/8e8e64