टेनिस की दमदार खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार सानिया मिर्जा एक बार फिर चर्चे में आ गई हैं. वैसे तो 6 टेनिस ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने 2023 में खेल से संन्यास ले लिया था, लेकिन फिर भी अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी साल की शुरुआत में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से उनका तलाक हो गया था. अभी वह अपने बेटे इजहान के साथ दुबई में रहती हैं. 2018 में जन्मा इजहान 6 साल का हो चुका है.
एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू के दौरान सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के बारे में बात की. इंटरव्यू में सानिया ने कहा कि, 'मुझे घर के काम करना बहुत पसंद है, लेकिन मुझे खाना बनाना नहीं आता. इसलिए मुझे घर में एक शेफ रखना पड़ता है क्योंकि यह ऐसा काम है जो मैं नहीं कर सकता.' सानिया मिर्जा ने आगे कहा कि, पिछली पीढ़ियों ने हमें बताया है कि महिलाओं को यह काम करना चाहिए और पुरुषों को वह काम करना चाहिए. मैं अपने बेटे के साथ अपने घर में इसे बदलने की कोशिश कर रही हूं.
दरअसल, सानिया मिर्जा अपना पूरा समय बेटे को ही देती हैं. बेटे के रूटीन के हिसाब से ही वह अपना रूटीन सेट करती हैं. इज़हान हाल ही में 6 साल के हुए हैं और सानिया ने उनके जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा कि, "मेरे प्यारे बेटे, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम 6 साल के हो गए हो. तुम मेरी मुस्कुराहट की वजह हो. जन्मदिन मुबारक हो लाडू.' इधर, तलाक के बाद बेटे के पहले जन्मदिन पर शोएब मलिक ने भी पोस्ट किया था.