Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बर्थडे के अवसर पर पासवान जी का गाना पड़ोसी यादव जी को लगा बुरा, फिर..

Yadav ji felt bad about Paswan ji singing a song on his birt

Gaya - बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत की खुशी में बर्थडे पार्टी के दौरान चिराग पासवान से जुड़ा गाना बजाना महंगा पड़ गया. राजद समर्थकों ने जमकर धुनाई कर दी उसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई और मामला दोनों तरफ से थाना में दर्ज किया गया है इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.


 मिली जानकारी के अनुसार गया की चंदौती थाना क्षेत्र के देगुना गांव में एक घर में बर्थडे पार्टी चल रहा था और और बेलागंज से जदयू के मनोरमा देवी की जीत की खुशी में चिराग पासवान से जुड़ा गाना बजाया जा रहा था जिस पर घर के सभी सदस्य नाच रहे थे, तभी पड़ोस के ही रहने वाले यादव समाज से जुड़े कुछ लोगों ने बर्थडे पार्टी में इस गाने को बजाने के लिए मना करने लगा.. जब गाना बजाना बंद नहीं किया तो यादव समाज से जुड़े लोगों ने घर में घुसकर पासवान जाति के लोगों के साथ मारपीट किया.. इस दौरान घर के चार सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गए, वही सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है।


 मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती मुरारी पासवान ने बताया कि 23 नवंबर की रात मेरे घर के छत पर बर्थडे पार्टी मना रहे थे और उसी दिन एनडीए की जीत हुई थी जिसके कारण हम लोग चिराग पासवान से जुड़े गाना बजा रहे हैं, बगल के यादव समाज के लोग आए और गाना बजाने से मना कर दिया, जब हम लोग गाना बजाना बंद नहीं किया तो वे लोग घर पर चढ़कर गली-गलौज और मारपीट भी किया जहां हम सभी लोग घायल हो गए। मारने वालों में तारकेश्वर यादव जमुना यादव कृष्ण यादव जितेंद्र यादव शैलेश यादव बबलू यादव सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट किया है।


वही इस मामले में चंदौती थाना में दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें यादव समाज से दो और पासवान जाति से एक लोगों को गिरफ्तार किया है।

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp