Join Us On WhatsApp

बिहार में थाना में शराब पीते चौकीदार के साथ दरोगा गिरफ्तार..

A police inspector was arrested along with a chowkidar for d

Desk- नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून को उनकी पुलिस ही पलीता लगाने में जुटी है. इसका एक नमूना फिर से देखने मिला है. दरोगा और चौकीदार शराब पीते हुए अपने ही थाने में पकड़े गए हैं.. इसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप बचा हुआ है.

 यह मामला बिहार के कैमूर जिले का है जहां SP के निर्देश पर एक दरोगा और दो चौकीदार समेत कुल चार लोगों पर कार्रवाई की गई है यह सभी थाना परिसर में ही बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे.जिले के सोनहन थाना परिसर में दारोगा राजीव रंजन सिंह, दो चौकीदार और एक अन्य व्यक्ति शराब पी रहे थे.इसकी सूचना जिले के एसपी ललित मोहन शर्मा को मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद इन सभी को अपने ही थाना परिसर में गिरफ्तार कर लिया गया.ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने पर सभी में शराब पीने की पुष्टि हुई। चारों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाने में केस दर्ज किया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp