पटना. बिहार में स्पेशल फाॅर्स टास्क की विशेष टीम और पटना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पटना जिले के वांछित अपराधीआशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था नूर उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित था.
गिरफ़्तारी पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर से की गई है. पुलिस के अनुसार आशीष मंडल शास्त्रीनगर थाना काण्ड में वांछित था उस पर चोरी के सामान खरीद बिक्री और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. आशीष मंडल मूल रूप से भागलपुर जिले के गोपालगंज थाना छात्र के गोचाही गांव का रहने वाला है. अपराधी के खिलाफ शास्त्रीनगर थाना में लूट और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज बताये जा रहे हैं . पुलिस पूछताछ में उससे कई अहम् जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है जल्द ही आरोपीको कोर्ट में पेश किया जायेगा.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट.