Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज का बयान

Bhwan nirman mntri jaynt raj ka byan

बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने कल से विधानसभा सत्र शुरू होने पर कहा


सरकार पूरी तरह तैयार है विपक्ष के हर सवाल का सरकार जवाब देगी 


अपराध के मुद्दे पर भी सरकार जवाब देगी 


जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री के द्वारा नीतीश कुमार पर यह बयान दिए जाने पर कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते थे जयंत राज ने कहा 


कि हमें तो नीतीश कुमार का आज तक इस तरह का बयान याद नहीं है उन्होंने कहा की जीतन राम मांझी मनगढ़ंत बातें कर रहे होंगे.


जीतन राम मांझी के द्वारा 25 सीट मांगे जाने पर उन्होंने उनका डिमांड हो सकता है लेकिन सब लोग मिल बैठकर ही फैसला लेंगे।


विपक्ष के द्वारा यह धमकी दिए जाने पर की अपराध पर चर्चा नहीं होगी तो विधानसभा नहीं चलने देंगे जयंत राज ने कहा 


कि नीतीश कुमार की सरकार सुशासन के सरकार है और हम लोग सुशासन के तहत ही काम करते हैं ना तो किसी को फँसाते हैं ना किसी को बचाते हैं और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp