Join Us On WhatsApp

BIG BREAKING: गौरा बौराम सीट पर RJD प्रत्याशी की जिद के आगे हारे मुकेश सहनी, संतोष सहनी को देनी पड़ी कुर्बानी

BIG BREAKING: गौरा बौराम सीट पर RJD प्रत्याशी की जिद के आगे हारे मुकेश सहनी, संतोष सहनी ने दिया अपना समर्थन...

BIG BREAKING: Mukesh Sahni loses to RJD candidate's stubborn
BIG BREAKING: गौरा बौराम सीट पर RJD प्रत्याशी की जिद के आगे हारे मुकेश सहनी, संतोष सहनी ने दिया अपना- फोटो : Darsh News

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया लेकिन नहीं थमी है तो महागठबंधन के घटक दलों के बीच छिड़ी जंग। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महागठबंधन के घटक दल VIP के सुप्रीमो और उप मुख्यमंत्री पद के चेहरा मुकेश सहनी ने बड़ी घोषणा करते हुए गौरा बौराम सीट पर राजद उम्मीदवार को अपना सर्मथन दे दिया है।

मंगलवार की शाम एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पहले राजद ने अपने नेता मो अफजल अली खान को टिकट दे दिया फिर महागठबंधन में आपसी सहमति से यह सीट हमारे हिस्से आई और VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस बीच राजद आलाकमान ने अफजल अली को अपना नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया, हमने बातचीत भी की लेकिन वे पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्हें पार्टी से निष्काषित करने का भी फैसला लिया गया साथ ही हमने उन्हें पीछे हटने के लिए MLC पद देने का भी वादा किया बावजूद इसके अफजल अली खान पीछे नहीं हटे।

मुकेश सहनी ने कहा कि गौरा बौराम सीट पर VIP और अफजल अली खान की उम्मीदवारी से हमें यह लगने लगा कि वोटों का बिखराव होगा और इसका फायदा NDA को मिलेगा। जब अफजल अली खान ने हमारी बात नहीं मानी तो NDA की सरकार को रोक कर महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए हमने अपने भाई संतोष सहनी से बात की और उन्होंने हमारी बातों का समर्थन किया जिसके बाद हमने निर्णय लिया है कि हम अपना समर्थन अब अफजल अली खान को देते हैं। हमारे भाई संतोष सहनी ने यह कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं और हम अपनी स्वेच्छा से यह कुर्बानी दे रहे हैं और अफजल अली खान को अपना समर्थन दे रहे हैं। हम महागठबंधन के मतदाताओं से अपील करते हैं कि अब आप संतोष सहनी को वोट न दे कर अफजल अली खान को वोट करें और विजयी बनायें।

यह भी पढ़ें    -   पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी के गढ़ में गरजे राजनाथ सिंह, गृह मंत्री और असम के CM ने भी...

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी लड़ाई बड़ी है इसलिए इस तरह की छोटी मोटी कुर्बानी देनी होती है। संतोष या अफजल चाहे जो भी जीतते वह विधायक बनते और हमारी सरकार बनती लेकिन दोनों के मैदान में होने की वजह से हम पीछे हट रहे हैं और आपलोगों से अब अपील करते हैं कि आप अफजल अली खान को विजयी बनायें और बिहार महागठबंधन की सरकार बनायें। 

इसके साथ ही मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि 'महागठबंधन की अहम प्रेसवार्ता!! बिहार में बदलाव की लड़ाई, सामाजिक न्याय की स्थापना और समाज को उसका हक दिलाने की यात्रा आसान नहीं होती। कभी–कभी अपने बड़े लक्ष्य के लिए बड़ी कुर्बानियाँ देनी पड़ती हैं। वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सहनी जी ने गौड़ाबौराम और बेहतर बिहार के हित में बड़ा त्याग करने का फैसला लिया है! इसी भावना के साथ हमने राजद प्रत्याशी अफजल अली जी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बिहार के बेहतर भविष्य और सामाजिक न्याय के संकल्प का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य साफ है बदलाव की यह मशाल जलती रहे और हर वह आवाज मजबूत हो जो समानता, सम्मान और अधिकार की बात करती है। महागठबंधन एकजुट है और बिहार में नया इतिहास लिखने को तैयार है और बिहार में बदलाव होकर रहेगा। जय वीआईपी, जय महागठबंधन, जय बिहार'

यह भी पढ़ें    -   ललन सिंह के बयान पर गर्म है विपक्ष, RJD ने कहा 'केंद्रीय मंत्री खुलेआम इस तरह दे रहे हैं धमकी..'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp