PATNA CITY :-बिहार का सबसे चर्चित जेठूली गोलीकांड तो आपको याद ही होगा जिसमें दो पक्षो में हुए पार्किंग विवाद को लेकर 5 लोगो को गोलियां मार दी गयी थी जिसमे से चार लोगों ने बारी बारी से दम तोड़ दिया था,एक बार फिर से करीब 15 महीने बाद फिर से वही सीन दोहराने का योजना बनाई गई थी।।गनीमत यह रही की समय रहते पुलिस पहुँच गयी और एक बड़ी घटना होने से बच गयी,उसी जेठूली पार्किंग विवाद को लेकर आज एक बार फिर से दोनो पक्ष आमने सामने हो गए औऱ जमकर गोलीबारी हुई है।
मामला पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली की है जहां जेठूली गोलीकांड के आरोपी उमेश राय औऱ बच्चा राय के कुछ लोग हथियार लेकर जेठूली स्थित घर पहुँचे थे जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दर्जनों गाड़ियों के साथ लोग उमेश राय के घर पहुँचे है।इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो लोग रायफल के साथ भी देखे जा रहे है।हालांकि इस दौरान आधा दर्जन राउंड गोलीबारी की भी सूचना है जिसमे किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है।जिस समय गोलीबारी हो रही थी उस वक्त पूरा इलाका गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था।। लोग डर गए कि कही फिर से वैसे ही हालात हो जाएंगे जैसे आज से साल भर पहले था।
गोलीबारी की सूचना पर स्थानीय नदी थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुँच गयी औऱ स्थिति को संभाल लिया।इस दौरान मामले की गम्भीरता को देखते हुए क़ई थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी।मामले में ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि जेठूली गोलीकांड के आरोपी पक्ष के कुछ लोग जमानत पर आए हुए थे औऱ उनके द्वारा ही बर्चस्व कायम करने के लिए कुछ लोगो को यहां इकट्ठा किया था जिसके बाद विवाद हुआ और गोलीबारी की घटना हुई।तत्काल पुलिस और एसटीएफ की मदद से त्वरित करवाई करते हुए करीब 10 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया है जिसमे फतुहा प्रखंड प्रमुख रजनीश भी मौजूद है।फिलहाल इन सब लोगो से 10 हथियार भी बरामद किया गया है औऱ इस मामले में जाँच अभी भी जारी है.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट