बिहार भाजपा के संकट मोचन वाकई सुशील मोदी है?
बिहार में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट और जन्म दिन की अवसर पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को बिहार भाजपा का संकटमोचन बताते हुए पटना के चौक चौराहे पर लगाया पोस्टर गया है ,वर्ष 2017 में जेडीयू और राजद और कांग्रेस की सरकार हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था ,,,गौरतलब है की लालू परिवार और सीबीआई की छापेमारी और सुशील मोदी के द्वारा कई डॉक्युमेंट मीडिया के सामने लाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूरन सरकार से हटना पड़ा ,और बीजेपी के साथ सरकार बनाया और अब india गठबंधन बनने के बाद नीतीश कुमार को कोई सम्मान नहीं दिया जा रहा है और फिलहाल बिहार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है , उस समय एक बार फिर से सुशील मोदी बैक डोर से India गठबंधन में नीतीश कुमार को सम्मान नहीं दिए जाने पर बयान दे रहे है तो वाकई में सुशील मोदी एक बार फिर से बिहार में सत्ता परिवर्तन करा सकते है क्या ?