Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठी चार्ज, इस सरकार की बर्बरता की असलियत:: प्रतुल शहदेव

BJP on Jharkhand Goverment

झामुमो-कांग्रेस सरकार में आज झारखंड का हर एक वर्ग पीड़ा झेल रहा है। रांची में पिछले 19 दिनों से वेतन बढ़ोतरी और स्थाई नौकरी की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर झामुमो-कांग्रेस सरकार द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की घटना घोर निंदनीय है। 

हेमंत सोरेन जी आपने लाठीचार्ज करवाकर ठीक नहीं किया। ये तो अपने झारखंड के गरीब बेटा-बेटी हैं जो आपसे अपना हक मांग रहे हैं। आप अपनी जनता पर लाठीचार्ज कर जुल्म कर रहे है , आपके इस अत्याचार को झारखंड नहीं भूलेगा।

हर वर्ग को धोखा, निश्चय पत्र सिर्फ छपवाने के लिए बनाया,

झूठी और लुटेरी सरकार जो अपने निश्चय पत्र का वादा भी पूरी नहीं कर रही । झारखंड की जनता अपना मन बना चुकी है सोरेन बाबू, बस कुछ दिन और है आपकी सरकार के...

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp