Join Us On WhatsApp
BISTRO57

JPSC प्रश्न पत्र लिक मामले को लेकर भाजयुमो ने चम्पई सोरेन का पुतला दहन कर सीबीआई जाँच की मांग किया।

BJYM on JPSC & Government


आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा हरमू चौक पर JPSC प्रश्न पत्र लिक मामले को लेकर चंपई सोरेन और जेएमएम- कांग्रेस- आरजेडी सरकार के खिलाफ युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन किया। 


मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष *शशांक राज* ने कहा की फिर एक बार राज्य की निक्कमी लुटेरी और भ्रष्ट सरकार ने युवाओं के भविष्य का सौदा किया और उनके सपनों को बेचने का काम किया। 

 4.5 वर्षों में इस सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए 25 से 30 लाख में सीटो को बेचने का काम किया लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा हर समय पूरी मजबूती के साथ राज्य के युवाओं के साथ हर समय खड़ी रही और आगे भी खड़ी रहेगी साथ ही पूरी मजबूती के साथ इस युवा विरोधी सरकार से लड़ेंगे। 

भाजयुमो ने जेपीएससी के अध्यक्ष को अविलंब अपना इस्तीफा देना होगा और पेपर लीक की सीबीआई से जॉच करानी की अनुशंसा करनी चाहिए।

राज्य के युवा आज हताश एवं निराश है, आशा अपेक्षा के साथ वो परीक्षा लिखने गए थे परंतु सुबह से जिस प्रकार का फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, युवा पूरी तरह आक्रो

शित है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp