Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में फांसी से लटका मिला महिला का शव , पति बीएसएफ जवान पुलिस हिरासत में..

BSF jawan husband arrested on suspicion of wife's murder

Danapur -पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड टी प्वाइंट के पास किराये के मकान मे एक महिला की मौत हो गई है. इस मौत को लेकर उसके पति बीएसएफ जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का शव फांसी से लटका हुआ मिला है. पति ने अपनी पत्नी के द्वारा आत्महत्या करने की शिकायत की है जबकि

 मृतका के परिजन ने उसके पति और ससुराल वालो पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

 मृतका की पहचान गोपालगंज हथुआ मीरगंज निवासी बीएसएफ जवान राजकुमार  की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है। मृतका के पिता राजकिशोर सिंह ने बताया की मेरी पुत्री की शादी 2016 में गोपालगंज के हथुआ निवासी पारस नाथ सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह  जो बीएसएफ मे है.उसके  साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ  बड़े धूम धाम से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले छोटी छोटी बातो को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे 

दो महीना पहले मेरी पुत्री अपने पति की सहमति से दानापुर गोला रोड टी प्वाइंट के पास बच्चो को पढ़ाने के लिए किराए का फ्लैट लेकर रह रही थी। उसका पति चार दिनों की छुट्टी पर आया हुआ था। छुट्टी पर आने के बाद पहले वह अपने पैतृक घर गोपालगंज गया वहा दो दिन रहने के बाद दो दिन पहले वह दानापुर आया था। आने के बाद मेरी पुत्री के साथ मारपीट किया. मोबाइल तोड़ दिया फिर  घर मे फांसी  से लटका दिया 

वही मृतका की बहन ने बताया की शादी जब से हुआ था उसी समय से हमारी बहन को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे 

इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला का अनुमंडल अस्पताल दानापुर में शव लाया गया है.सूचना सत्यापन के क्रम में पता चला कि उक्त महिला जो कि छपरा के रहने वाली है उसकी शादी राजीव कुमार के साथ हुई थी  जो वर्तमान मे गोला रोड टी प्वाइंट के पास किराए में एक फ्लैट में रह रही थी मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को लड़के के परिवार वाले प्रताड़ित कर रहे थे जिससे तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर लिया है इस संबंध में कांड प्रतिवेदन किया गया है पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp