Daesh NewsDarshAd

सावधान! कॉल रिसीव करने से पहले ही मोबाइल में हुआ विस्फोट..

News Image

Bhagalpur - मोबाइल उपयोग करने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि जो घटना भागलपुर में हुई है वह किसी के भी साथ हो सकती है.

 दरअसल भागलपुर जिला के नाथनगर निवासी जयदेव यादव के पॉकेट में रखा मोबाइल कॉल आते ही तेज आवाज कर विस्फोट कर गया, जिसकी वजह से जयदेव यादव जख्मी हो गया। आनन फानन में स्थानीय निजी डॉक्टरों को बुलाकर उसका इलाज कराया गया.

 इस संबंध में जयदेव के बड़े भाई संजय कुमार यादव ने बताया कि छोटा भाई जयदेव नहाकर बाहर निकला। हाफ पेंट पहनकर उसने मोबाइल पॉकेट में रखा एक फोन आया जैसे  ही उसने पॉकेट में हाथ दिया वैसे ही मोबाइल विस्फोट कर गया। घटना में उसका पूरा पेंट, अंडर गारमेंट पैर के साइड पूरा जल गया। उसके दाहिने जांघ में बड़ा जख्म हो गया। वीवो कंपनी का जो मोबाइल था वह  फट गया।

भगवान का शुक्र है कि मोबाइल पेंट के पॉकेट में फटा यदि कान के पास फटता तो बड़ी घटना हो सकती थी। अब तो हम परिवार वालों को मोबाइल का कॉल उठाने में भी भय लगने लगा है। 

  भागलपुर से अजय की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image