तेजस्वी के द्वारा यह कहने की बिहार में अब नफरत का ट्रेंड नहीं जॉब का ट्रेंड चलेगा
चिराग पासवान ने कहा कि जॉब ट्रेंड चलाएं आपको मना किसने किया है
लेकिन आप तो जमीन का ट्रेंड चला रहे हैं कितनी जमीन आप लोगों से ले रहे हैं यह बातें सिर्फ कहने से नहीं होती है
जनता को यह विश्वास होना चाहिए कि आप लोग कुछ कीजिएगा
कैसे होगा जनता को विश्वास जब आपके ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चलते हैं जब आपके ऊपर नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले चलते हैं
जब इस तरीके के उदाहरण जनता के सामने आते है
वही दूसरे उदाहरण महिलाओं के लिए दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री गांव की महिलाओं के लिए शौचालय बनाया ऊज्वाला योजना दी
आयुष्मान के माध्यम से पांच-पांच लाख तक का इलाज दिया
81 करोड लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास किसान सम्मान निधि
जहां एक तरह यह उदाहरण है वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार अपराध और जिस तरीके से नौकरी के बदले में जमीन यह उदाहरण है
तो जनता क्यों आप पर विश्वास करेगी और यही कारण है कि पहले भी जनता ने आप लोगों का खाता नहीं खुलने दिया था
और इस बार जो इनका एक सीट था वह भी इनका नहीं हो पाएगा
पांच चरण के चुनाव में और जो कल छठे चरण का चुनाव होगा हम लोग बहुमत से अधिक हो चुके हैं
जानकारी सबके पास हो जाती है और इनको भी जानकारी मिल चुकी है ।कल छठे चरण और सातवे चरण के बाद हम लोग 400 के पार चले जाएंगे
राजद के द्वारा यह कहने की राजभवन से अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं
इस पर चिराग ने कहा अभी राज भवन से खेल हो रहा है 4 तारीख को evm में खेला होगा जब इतने खेल की जानकारी है तो फिर यह क्यों 300 से पार का दावा करते फिर क्यों झूठ बोलते रहते हैं
या तो यह बोलते हैं कि खेल हो रहा है या उसे स्वीकार करने की यह लोग बड़ी हार की ओर अग्रसर हो अभी तो ईवीएम का पूरा रोना इनका बाकी है
उसकी में स्क्रिप्ट अभी लिखी जानी बाकी है।