Daesh NewsDarshAd

चिराग का तेजस्वी पर बयान

News Image

तेजस्वी यादव के द्वारा यह बयान देने की जो 14 वाले थे वह 24 में नहीं आएंगे इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह  बीड़ा जनता उठाती है बिहार की जनता ने यह तय कर लिया है तो कोई और कौन होता है रोकने वाला इस तरीके का बीड़ा कई बार यह उठा चुके हैं 14 में यह भी उठाए थे इनका क्या हर्ष हुआ 19 में उन्होंने पुण इसी बीड़ा को उठाया था इस बार खाता तक नहीं खुलेगा किसका खाता नहीं खुला 19 के परिणामों ने दर्शा दिया है ऐसे में कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होता है जब चुनाव के परिणाम निश्चित किए जाते हैं उसके लिए पूरा राज्य और यह लोकसभा के चुनाव में पूरा देश इसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेता है और मुझे लगता है देश ने यह मन बना लिया इस बार तीसरी बार प्रधानमंत्री जी को प्रधानमंत्री बना ।आज प्रधानमंत्री जी का नामांकन है नामांकन से पहले यह जिस तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है आज हम लोग भी तमाम एनडीए के साथ ही घटक दल उनके नामांकन में मौजूद होंगे हम भी इस कार्यक्रम में शरीफ होने के लिए जा रहे हैं ऐसे में उनके नामांकन से पहले अलग-अलग जगह पर कल मेरे प्रधानमंत्री हाजीपुर आए थे हाजीपुर में जिस तरीके का जन सैलाब था मेरे छोटे भाई पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी जी ने हाजीपुर में भी यह बात जाकर कही थी कि यहां से हम लोगों ने हरा दिया तो हमको मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता कल आपने देखा कि हाजीपुर में जिस तरह से जन सैलाब देखने को मिला और जिस तरीके से प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मुझे मिला उनके तमाम वह शब्द जो जिन्होंने मेरे मनोबल को बढ़ाने का काम किया कल जिस तरीके से उन्होंने मेरी छोटी-छोटी बातों तक का जिक्र किया कैसे 2014 से वह इस बात को देखते हैं कि मैं पार्लियामेंट में को किस trh उनकी तमाम बातें उनकी यह बातें हर एक प्रत्याशी के मनोबल को बढ़ाती है लोगों में उत्साह उत्पन्न करती है और इस उत्साह में यह बीड़ा उठाया हुआ है कि प्रधानमंत्री जी को तीसरी देश का प्रधानमंत्री बनाना है और बहुत जल्द अब तो दिन भी समीप है 4 जून को परिणाम में देखने को मिलेगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image