Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस नेता नासिर हुसैन का बड़ा बयान

News Image

कांग्रेस राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

चार राज्यों में कांग्रेस या फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी बिहार में कानून व्यवस्था अभी भी पूरी तरह बर्बाद है बिहार की कानून व्यवस्था बेकाबू हो चुकी है बिहार में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा हैनीतीश कुमार के अंदर कोई ईमानदारी नही हैजिन लोगों ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा छीन लिया वो दुसरे राज्यों को कैसे विशेष राज्य का दर्जा देंगेबिहार में जो पूल गिर रहे है उसमे हुए भ्रष्टाचार पर कौन चर्चा करेगाभाजपा वक्फ बोर्ड के खिलाफ भ्रम फैला रही हैएक खास मजहब के अन्दर सरकार दखलंदाजी न करेंपीएम मोदी ने जितने वादे किए वो सारे जुमले थेजेपीसी में विपक्ष पूरी तरह से वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रही हैएनडीए की सरकार हिंदुस्तानियों को धर्म में उलझा कर रखना चाहती हैनीतीश कुमार और चिराग को बिल के संदर्भ में अपनी राय साफ करनी चाहिएराहुल गांधी के विदेश दौरे के भाषण में काफी विवाद हो रहा हैदुसरे देशों के भी नेता भारत में आकर अपने देश के मुद्दों की चर्चा करते हैहम विपक्ष में है तो सरकार की आलोचना ही करेंगेराहुल गांधी ने बस अपनी बात रखी है तो भाजपा के लोग परेशान हो गएपीएम मोदी ने भी 2014 से अब तक विदेश दौरे के दौरान पूर्व की सरकार और प्रधानमंत्रियों को खूब कोसा हैहम पीछे हटने वाले नही हैजो देश के हित में नहीं होगा उसका विरोध हम करते रहेंगेदेश के मजबूरो मजदूरों की आवाज कांग्रेस उठाती रही है उठाती रहेगी

Darsh-ad

Scan and join

Description of image