कांग्रेस राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चार राज्यों में कांग्रेस या फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी बिहार में कानून व्यवस्था अभी भी पूरी तरह बर्बाद है बिहार की कानून व्यवस्था बेकाबू हो चुकी है बिहार में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा हैनीतीश कुमार के अंदर कोई ईमानदारी नही हैजिन लोगों ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा छीन लिया वो दुसरे राज्यों को कैसे विशेष राज्य का दर्जा देंगेबिहार में जो पूल गिर रहे है उसमे हुए भ्रष्टाचार पर कौन चर्चा करेगाभाजपा वक्फ बोर्ड के खिलाफ भ्रम फैला रही हैएक खास मजहब के अन्दर सरकार दखलंदाजी न करेंपीएम मोदी ने जितने वादे किए वो सारे जुमले थेजेपीसी में विपक्ष पूरी तरह से वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रही हैएनडीए की सरकार हिंदुस्तानियों को धर्म में उलझा कर रखना चाहती हैनीतीश कुमार और चिराग को बिल के संदर्भ में अपनी राय साफ करनी चाहिएराहुल गांधी के विदेश दौरे के भाषण में काफी विवाद हो रहा हैदुसरे देशों के भी नेता भारत में आकर अपने देश के मुद्दों की चर्चा करते हैहम विपक्ष में है तो सरकार की आलोचना ही करेंगेराहुल गांधी ने बस अपनी बात रखी है तो भाजपा के लोग परेशान हो गएपीएम मोदी ने भी 2014 से अब तक विदेश दौरे के दौरान पूर्व की सरकार और प्रधानमंत्रियों को खूब कोसा हैहम पीछे हटने वाले नही हैजो देश के हित में नहीं होगा उसका विरोध हम करते रहेंगेदेश के मजबूरो मजदूरों की आवाज कांग्रेस उठाती रही है उठाती रहेगी