Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान

News Image

 लालू प्रसाद यादव द्वारा यह कहने की अगस्त में केंद्र की सरकार गिर जाएगी इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि लालू जी जैसे व्यक्ति अगर इस तरह का बात बोलते है तो उसको सीरियस लेना चाहिए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा यह कहना कि 99 सांसद वाले खुश है लूडो नहीं खेले हैं क्या जब 99 पर सांप काटता है तो एक पर चले आते हैं ।अखिलेश सिंह ने कहा कि भारत सरकार के मंत्री स्तरहीन इस तरह का बयान देते है प्रजातंत्र और जम्हूरियत संविधान की तुलना अगर लूडो गेम से हो रहा है वहां ऊपर वाला ही मालिक है ।पुल के गिरने पर अखिलेश सिंह ने कहा  खेल हो चुका है और जनता आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी जिस तरह से टेंडर हुआ है जिस तरह से टेंडर लोगो को मिलता है इस राज्य के बाहर के लोगों को और सब कुछ जनता को मालूम है कि किस तरह से ठेकेदारों को बहाल किया जा रहा है उनको टेंडर अवार्ड किया जा रहा है और उसी का नतीजा है कि लगातार पुल गिर रहा है  तेजस्वी यादव के द्वारा अपराध को लेकर लगातार एनडीए पर हमला करने और ट्वीट करने पर अखिलेश सिंह ने कहा मैंने अभी जैसा स्थिति कभी नहीं देखा है। सरकार इसको सीरियसली नहीं ले रही है कोई जिला ऐसा बिहार का नहीं है जहां हर सप्ताह कोई ना कोई हत्या नहीं हो रहा पुलिस प्रशासन को जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री जी को थोड़ा कड़ाई से पेश आना चाहिए और जहां इस तरह से वारदात हो रहे हैं वहां एसएसपी को हटाना चाहिए। हाथरस की घटना पर अखिलेश सिंह ने कहा समाज में जिस तरह से अंधविश्वास व्याप्त है जैसे महाराष्ट्र में कानून बना है वैसे देश में कानून बनना चाहिए और जो बाबा के चक्कर में सैकड़ो लोगों की जान गई बाबा फरार है अभी तक पकड़ा भी नहीं गया है उत्तर प्रदेश शासन को सीरियसली लेना चाहिए और इस तरह का ढकोसला और अंधविश्वास को जो लोग बढ़ावा देते हैं उनका कानून बनाकर अंदर करना चाहिए गिरिराज सिंह के बयान की लाल यादव को को नीतीश कुमार ने जीवित कर दिया है तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का लॉकेट लेकर चलना चाहिए इस पर अखिलेश सिंह ने कहा इस तरह के बेतुका बात पर हम लोग क्या प्रतिज्ञा दे सकते हैं मैंने पहले ही किया कि भारत सरकार के जो मंत्री है उन लोगों को जनता की बात करनी चाहिए अपना डेवलपमेंटल एजेंडा को बिहार के लोगों के सामने रखना चाहिए ना कि इधर-उधर की इस तरह की बातें करनी चाहिए ।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image