Join Us On WhatsApp

उत्तर प्रदेश में आठ बिहारी की मौत, गांव में मातम..

Eight Biharis died in Uttar Pradesh, mourning in the village

Desk- बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां बिहार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिसमें बच्चे और महिला भी शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के मथुरा-अलीगढ़ के बीच कोसी-शेरगढ़ रोड पर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन बिजली पोल से टकरा गई जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया इसमें आठ लोगों के मरने की खबर है.

 मिली है जानकारी के अनुसार मरने वाले बिहार के गया जिला के निवासी थे. यह लोग मजदूरी के लिए हरियाणा के जा रहे थे.ये लोग गया जिले के कोच थाना क़े हिच्छापुर गांव क़े रहने वाले हैं ये लोग गया से अलीगढ़ तक ट्रेन से गए थे. अलीगढ़ स्टेशल से पिकअप में सवार होकर हरियाणा के पलवल जिला जा रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. सोने सूचना के बाद मृतक के परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp