Join Us On WhatsApp

चुनावी परीक्षा के परिणाम का दिन..

election result day

Patna-परीक्षा के बाद रिजल्ट का दिन आ गया है.देश के 542 लोक सभा सीटों के लिए हजारों प्रत्याशियों के साथ ही उनके करोड़ों समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई है.चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पहले पोस्टल बैलेट का गिनती शुरू हुई है.उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी.कुछ ही देर में रूझान आने शुरू हो जायेंगे.लोकसभा के 543 सीट में से गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुनें जा चुके हैं.542 सीटों में मतगणना होना है.इसमें बिहार की 40 और झारखंड की 14 सीट भी हैं.2019 के लोकसभा चुनाव में 39 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी और महागठबंधन से एक ही सीट मिल पाय़ी है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp