Join Us On WhatsApp

दिल्ली में पूरे लालू परिवार ने मनाया कात्यायनी का जन्मदिन, देर रात खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

Entire Lalu family celebrated Katyayani's birthday in Delhi,

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजश्री की बेटी कात्यायनी का जन्मदिन पूरे लालू परिवार ने बड़े ही धूमधाम से मनाया. वहीं, पार्टी की तस्वीरें भी सामने आ गई है. जिस पर सोशल मीडिया के जरिये लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों में पूरा लालू परिवार देखा जा सकता है. 

बता दें कि, इन तस्वीरों को तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है. इनमें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ-साथ लालू यादव की सभी बेटियां भी मौजूद रहीं. इस तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

बता दें कि, तेजप्रताप यादव ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, आज मेरी प्यारी बिटिया कात्यानी की प्रथम जन्मदिन पर इतना प्यार आशिर्वाद देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. याद दिला दें कि, लालू यादव ने ही अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा था. दरअसल, कात्यायनी का जन्म चैत्र नवरात्र के दौरान हुआ था और वह दिन मां कात्यायनी की आराधना का था, जिसके कारण लालू यादव ने अपनी पोता का नाम कात्यायनी रखा था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp