Daesh NewsDarshAd

हिंदू की जनसंख्या कम होने पर चिराग पासवान का बयान विचार करना होगा

News Image

लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान

अडानी  के नाम पर विपक्ष आज क्यों नहीं बोल रही हैचुनाव के समय अडानी के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं विपक्ष के लोगआज अडानी क्या विपक्ष के लोगों का ध्यान देने लगे हैंअडानी ने विपक्ष के लोगों की मदद की है क्या इसलिए विपक्ष चुप हो चुकी हैचुनाव में विपक्ष ने उन विषयों को नहीं उठाया तो हमारे ऊपर जो आरोप लगा रहे थे क्या वह गलत था अडानी  से मदद लेने का प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के रिपोर्ट में हिंदुओं की संख्या कम होने पर चिराग पासवान यह चिंता का विषय है समावेशी विकास सबके लिए है और इस पर चिंतन कर जो कम हुई है संख्या उसे पर विचार करना होगा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image