लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान
अडानी के नाम पर विपक्ष आज क्यों नहीं बोल रही हैचुनाव के समय अडानी के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं विपक्ष के लोगआज अडानी क्या विपक्ष के लोगों का ध्यान देने लगे हैंअडानी ने विपक्ष के लोगों की मदद की है क्या इसलिए विपक्ष चुप हो चुकी हैचुनाव में विपक्ष ने उन विषयों को नहीं उठाया तो हमारे ऊपर जो आरोप लगा रहे थे क्या वह गलत था अडानी से मदद लेने का प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के रिपोर्ट में हिंदुओं की संख्या कम होने पर चिराग पासवान यह चिंता का विषय है समावेशी विकास सबके लिए है और इस पर चिंतन कर जो कम हुई है संख्या उसे पर विचार करना होगा