Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की प्रेसवार्ता

Jdu mlc Niraj Kumar ki pressvarta

जदयू एमएलसी नीरज कुमार पिसी ...

जदयू नेता नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार ने देश मे एक लकीर खिंची है । नीतीश ने किसान की परिभाषा तय की ,नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग में मिशाल पेश की । लालू परिवार पर हमला करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उस समय बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था क्या थी आपको पता ही होगा । लालू के शाशन काल मे चरवाहा विद्यालय खोले गए पर एक भी मेडिकल कॉलेज नही खोले गए ।राजनीति में विरोधी पक्ष मजबूत होना चाहिए पर विरोधियों की आँखे मजबूत होनी चाहिए .विपक्ष के नेताओ पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जाकर igms मे आखों का इलाज करवाइए । जिस चश्मे से विपक्ष आज बिहार को देख रहा है वो बिहार बदल चुका है ।तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि आजकल तेजस्वी कौन सी दवा खा रहे है । जिससे उनको बिहार चैपट दिख रहा है वही प्रशान्त किशोर पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उनको चुनौती है कि अगर प्रशांत कुमार को हिम्मत है तो वह महिला कॉलेज में जाकर कहे कि अगर उनकी सरकार आई तो शराब बंदी खत्म कर देंगे । प्रशांत अगर ऐसा बयान महिला कॉलेज या बिहार की बेटियों के सामने करेंगे तो बिहार की महिलाएं और बेटियां उनको सबक सिखा देने का काम करेगी ।प्रशांत किशोर राजनीति के व्यवसाई है उनको यब बताना चाइये की उन्होंने कहा था कि वह उम्मीदवार को पैसा देंगे उनको जवाब देना चाइये की आखिर किस माफिया से पैसा लेकर वह अपने प्रत्याशियों को पैसा देंगे , प्रशांत के पास राजनीति का काला धन है


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp