Daesh NewsDarshAd

जेडीयू ने दी प्रधानमंत्री को जीत की बधाई

News Image

 एनडीए के पक्ष में आए चुनाव नतीजों पर बिहार जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री, विजय कुमार चैधरी ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत जद(यू0) एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के जीतोड़ परिश्रम का परिणाम है। प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताने के लिए बिहार समेत देशभर की जनता का भी आभार प्रकट किया।इस मौके पर मंत्री  विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति एक बार पुनः भरोसा जताया है। चुनाव नतीजों से स्पष्ट होता है कि जद(यू0) का एनडीए के साथ जाने का फैसला बिहार की जनता को पसंद आया। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे का बहुत बड़ा संदेश यह भी है कि मुख्यमंत्री के विकासकार्यों की छाप आज भी आम जनता के मन में बरकरार है। इस चुनाव में हमारी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते थें लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद अब विरोधियों की आँखें खुल गई है। विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए की शानदार जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके काम के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकासकार्यों का मिलाजुला परिणाम है। साथ ही उन्होंने कहा कि 19 वर्षो से माननीय मुख्यमंत्री बिहार की सत्ता संभाल रहे हैं लेकिन इतने वर्षो के बाद भी बिहार में कहीं एंटी इनकंबेंसी फेक्टर नहीं दिखा। चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में हमें जाने का मौका मिला लेकिन कहीं भी किसी ने नीतीश कुमार के काम और उनकी ईमानदारी पर कोई सवाल खड़े नहीं किये, 19 वर्षो तक लगातार सत्ता में रहने के बावजूद भी किसी भी नेता के लिये यह आसाधरण उपलब्धि है।

     

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image