Daesh NewsDarshAd

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का राजद पर बड़ा हमला

News Image

राष्ट्रीय जनता दल के घोषणा पत्र पर जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान 

माननीय लालू प्रसाद जी का राजकुमार तेजस्वी यादव ने अपना घोषणा पत्र राष्ट्रीय संदर्भ में जारी किया है 23 सीट पर तो चुनाव लड़ रहे हैं पूरे देश की राजनीति का एजेंडा तय कर रहे हैं आपकी औकात क्या है राजनीतिक में तहसील पर चुनाव लड़ रहे हैं सहयोगी पार्टी जो आपकी है चाहे जो वह कांग्रेस हो सीपीआई,सीपीआई एमएल,सीपीआई एम,आपने उसको इस लायक भी नहीं समझा जारी करने के समय की वह आपके घोषणा पत्र जारी करने के समय के बगल में बैठते तो सच तो यही है ना हेलीकॉप्टर में संतरा खा रहे हैं उसे सेंटर को का जो छिलका है वह अपने सहयोगी पार्टी के हाथ में गिर रहे हैं और साथ ही साथ संतरे का रस उनके आंख में डाल रहे हैं यह तो औकात बताने की की बात हुई इसमें पूरी तौर पर घोषणा पत्र या बताता है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व राजनीतिक तौर पर नाबालिक है जो ऐसे दौर में इंडिया गठबंधन बना उसे इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं ऐसे में अपने खुद अपने मुंह से घोषणा कर देना देश के संदर्भ में राजनीतिक में अपनी औकात का ज्ञान इनको काम है 500 से ज्यादा लोक सभा में सीट है और यह 23 सीट पर लड़ने वाला व्यक्ति जिनका बिहार में जीरो पर आउट हो जाना है वैसे लोग राष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में अपना मन तब दे रहे हैं

Darsh-ad

Scan and join

Description of image