Join Us On WhatsApp

एक ओर जहां, झारखंड सरकार के अधिकारी 4 साल पूरा होने पर समाज कल्याण विभाग की उपलब्धियां गिना रहे है वहीं दूसरी ओर बीजेपी इनकी उपलब्धियों को फेल साबित करती नजर आ रही है।

Jharkhand Government v/s BJP

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने सरकार के 4 सालो का कार्यकाल पर निशाना साधा और प्रदेश की जनता के आंखों में धूल झोंकने वाली सरकार बताया और कहा , हेमंत सरकार सिर्फ कागजों में है जमीन पर नही। सेविका सहयका को यूनिफार्म नही दिया गया है पिछले सरकार ने कुपोशन बढ़ने के कारण उनकी नियुक्ति की गई थी लेकिन ये सरकार ने उसे खत्म जर दिया है।महिलाओ के विकास के क्षेत्र में अबतक कोई काम नही किया गया है । सुकन्या योजना का नाम बदलकर फूलो झांनो योजना नाम रखा गया है।तेजस्वी योजना भी आज पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिसमे किशोरियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाता था। इनके सरकार में महिला सुरक्षित नही है अपराध लगातार बढ़ रहे है।

एक रुपया में जो रजिस्ट्री होता था उसे भी बंद कर दिया गया है अबतक महिला आयोग का गठन नही किया गया है आज महिलाये दर दर भटक रही है लेकिन इसकी चिंता इस सरकार को नही है जिस कारण महिलाओ के ऊपर अत्याचार लगातार बढ़ रहे है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp