केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ममता बनर्जी के उस बयान पर कहा है जिसमे ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बाहर से समर्थन देने की बाते कही थी
अश्वनी चौबे ने कहा कि पहले तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह तय करें प्रधानमंत्री कौन बनेगा पप्पू लप्पू घप्पू और सप्पू.
पहले तो यह तय करें कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा
तेजस्वी यादव के बयान कि महंगाई बीजेपी की मां है और बेरोजगारी बाप है
इस पर उन्होंने कहा कि उनके मां-बाप कौन है यह बताएं,पोस्टर में अपने बाप का फोटो दे
अश्वनी चौबे ने कहा कि जंगल राज ये लोग हि लाये थे।
अश्वनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा वह पत्थर है टकराने का मतलब है कि चूर-चूर हो जाना
अश्वनी चौबे ने कहा कि सुपरा साफ हम लोगों का नहीं होगा
इन लोगों का होगा
भ्रष्टाचारियों , परिवारवाद और अप्पू पप्पू पप्पू सबका सुपरा साफ हो जाएगा।