Join Us On WhatsApp
BISTRO57

खिलाड़ी ने मैडल मंत्री के गेट पर लटका कर लौटे

Khiladi ne maidl mntri ke get pr ltkakr laute

आज राजधानी में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है लेकिन उससे पहले बिहार के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने खेल सम्मान समारोह में शामिल नहीं किए जाने के विरोध में खेल मंत्री के आवास पर पहुंचकर अपने मैडल् को लौटाने का काम किया है खिलाड़ियों का कहना है कि बिना रिजेक्टेड लिस्ट में डाले हैं इन लोगों का नाम खेल सम्मान समारोह से काट दिया गया है और यह लोग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक को जीत चुके हैं इसके बावजूद इन लोगों का नाम खेल सम्मान समारोह में नहीं दिया गया

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp