Join Us On WhatsApp

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को ‘लापता लेडीज’ ने छोड़ा बेहद पीछे

Laapataa Ladies Beats Animal

इन दिनों सभी लोग सिनेमाघरों से ज्यादा OTT पल्त्फोर्म पर सीरीज और फिल्म देखना पसंद करते हैं. हम सब जानते है की एक कंटेंट किंग होता है ऐसा ही देखने को मिल रहा है इन दिनों किरण राव द्वारा बने गई फिल्म "लापता लेडीज" में. इस फिल्म ने अभी तक के सभी रिकार्ड्स को तोड़ दिया है.पहले इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी जिसे काफी मिला वही लोगो के दमाद को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म को OTT पर रिलीज़ किया जो दर्शकों के द्वारा खूब पसंद की जा रही है. बता दे की की महज़ एक महीने में ही फिल्म को मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.बता दे की " लापता लेडीज " को लोग इतना पसंद कर रहे है की इस फिल्म ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.जानकारी हो की लापता लेडीज को दर्शक इतना पसनद कर रहे हैं की इस फिल्म ने एनिमल मूवी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब एक करोड़ 38 लाख से भी ज्यादा का व्यूअरशिप बटोर लिया है.


कैसी है लापता लेडीज फिल्म

इस फिल्म की कहानी की अगर बात करे तो यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी के उपन्यास पर आधारित करके बने गई है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर  एक्टर आमिर खान और ज्योति देशपांडे  हैं. वही इस फिल्म में कास्ट की अगर बात करे तो इसमें नितांशी गोयल,रवि किशन ,प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मेन भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म की पूरी कहानी एक गावों की  पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें दुल्हनें  रहस्यमयी तरीके से यात्रा के दौरान गायब हो जाती हैं ,जिसके बाद उनके असली दुल्हे अपनी-अपनी पत्नियों की तालाश करते हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp