Join Us On WhatsApp

मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान

Mntri ashok chaudhri ka bda byan




 मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान



 राष्ट्रीय जनता दल टूट रही है

राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायक टूट रहे. और हमारे संपर्क में है. उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को वह तोड़ने चले थे लेकिन हम उनको छोड़ेंगे नहीं अब उनके कई विधायक हमारे संपर्क में आएंगे हम उनका स्वागत करेंगे 

 तेजस्वी नीतीश की मुलाकात पर और नीतीश कुमार के द्वारा यह कहे जाने पर की अब हम नहीं जाएंगे महागठबंधन या लाल के साथ उन्होंने कहा कि आप लोग बार-बार चलते हैं 24 घंटे का चैनल है कुछ भी चला देते हैं इसीलिए नीतीश कुमार को बार-बार बोलना पड़ता है राष्ट्रीय जनता दल के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

 जेपी नड्डा के दौरे पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बहुत अच्छा दौड़ा है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हो रहा है और भी सहायता बिहार को मिलनी चाहिए हमें आशा है कि आने वाले दिनों में और भी सहायता बिहार को मिलेगी तो जिससे बिहार का विकास होगा

 गमछा की जगह टोपी पहनने पर तेजस्वी के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता को नसीहत पर बोला कि इससे क्या होगा इस स्वभाव  बदलना पड़ेगा इस बात को समझिए कि गांधी जी ने क्या कहा था कि क्या करना पड़ता है

 मंत्री अशोक चौधरी से पूछा गया कि आप कांग्रेस के टच में है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टच में ही बताया गया बिल क्लिंटन पुतिन के टच में क्यों नहीं बताया गया हम इंटरनेशनल आदमी हम बिडेन बिल्कुल रिटर्न सब के टच में रहते हैं 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp