Join Us On WhatsApp

Neet छात्रा मामला: छात्रा की संदिग्ध मौत और SIT जांच के बीच परिजनों से मिले उपेंद्र कुशवाहा

पटना के शंभू हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मृतक छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया और निष्पक्ष जांच की बात कही।

neet chhatra mamla
Neet छात्रा मामला: छात्रा की संदिग्ध मौत और SIT जांच के बीच परिजनों से मिले उपेंद्र कुशवाहा- फोटो : Darsh News

पटना के शंभू हॉस्टल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। इस घटना को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को मृतक छात्रा के परिजनों से मिलने जहानाबाद जिले के उनके पैतृक गांव पतियांवा पहुंचे।

परिजनों से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि एक छात्रा की इस तरह मौत होना समाज और व्यवस्था दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दस्तक, पुलिस ने तीन किए गिरफ्तार

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परिजनों से अपील की कि वे जांच एजेंसियों और प्रशासन पर भरोसा रखें, ताकि पुलिस बिना किसी दबाव के अपना काम कर सके और सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों से मुलाकात के दौरान जो भी मांगें और सुझाव सामने आए हैं, उन्हें वह मुख्यमंत्री और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखेंगे। उनका कहना था कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए और इसके लिए वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: मनेर में छापेमारी, दिलीप कुमार की गुप्त हत्या योजना फेल!

वहीं, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी द्वारा तेजस्वी यादव के आने पर अपराध बढ़ने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें यह स्पष्ट नहीं है कि यह बयान किस संदर्भ में दिया गया है। इस मुद्दे पर उन्होंने ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फिलहाल, पुलिस और जांच एजेंसियां छात्रा की मौत के कारणों की गहराई से जांच कर रही हैं। पूरे मामले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं और लोग जल्द से जल्द सच्चाई सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp