Join Us On WhatsApp

पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दस्तक, पुलिस ने तीन किए गिरफ्तार

पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सक्रियता से पुलिस महकमे में हड़कंप। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस, विदेशी मुद्रा और पासपोर्ट बरामद। फरार आरोपियों की तलाश जारी

lawrence bishnoi gang enters in patna
पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दस्तक, पुलिस ने तीन किए गिरफ्तार- फोटो : Darsh News

राजधानी पटना में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सक्रियता की आशंका ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। बीते 22 जनवरी को पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि बेऊर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास के पास अपराधी परमानंद यादव उर्फ “नेपाली” किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की। पुलिस को देखते ही परमानंद यादव अपने तीन सहयोगियों के साथ भागने लगा और इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में परमानंद यादव के पैर में गोली लगी, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: मनेर में छापेमारी, दिलीप कुमार की गुप्त हत्या योजना फेल!

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और नीरज कुमार उर्फ विक्की, चंदन कुमार और शिवानंद को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के ठिकानों से एक देसी रिवॉल्वर, कई जिंदा कारतूस, 40,000 रुपये नकद, 5,110 रुपये की विदेशी मुद्रा और पासपोर्ट बरामद हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी मलेशिया की यात्रा कर चुका है और नेपाल आना-जाना भी करता रहा है।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी को सदन में रहना चाहिए सक्रिय, नीतीश के मंत्री ने कहा 'सुरक्षा में कटौती नियम के...'

पुलिस का कहना है कि परमानंद यादव पर झारखंड में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। शुरुआती जांच में यह संकेत भी मिला है कि यह गिरोह लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। पटना पुलिस फिलहाल पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हुई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp