Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी पर हुए गरम

Neta prtipksh tejsvwi yadv bjp pr huye garm

 बंगला विवाद पर बीजेपी के नेताओ के आरोप पर भरके तेजस्वी ने कहा बोले टूटपूंजिये प्रवक्ता कैसे घूंस गए बंगले में ,भवन निर्माण विभाग के लोग जांच करें,कोई कुछ भी बोलता है भारतीय जनता पार्टी इसे भी सीबीआई और ed एजेंसी से इस मामले की जांच कराये.तेजस्वी यादव काफी गुस्से में दिख रहे थे उन्होंने कहा कि मैं दावा करता हूं हमें चैलेंज करता हूं कि भाजपा पूरे मामले की जांच कराये उन्होंने कहा कि कौन लोग हैं जिन लोगों ने हम पर आरोप लगाया क्या वह भवन निर्माण विभाग का अधिकारी है निश्चित तौर पर कोई भी व्यक्ति उपमुख्यमंत्री के आवास में घुसकर के कैसे आरोप लगा देगा उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को लीगल नोटिस भेजुंगा तेजस्वी यादव ने कहा हमारे पास सब कुछ का रिकॉर्डिंग जब हम गए थे तब भी मैंने रिकॉर्डिंग कराया था जब हमने बंगला छोडा है तब भी हमने रिकॉर्डिंग कर कर भवन निर्माण विभाग को भेज दिया है।तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पहले तार किशोर जी थे उनसे जाकर पूछे वह क्या लेकर गए ।तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे छवि को खराब करने की कोशिश की है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं दावा करता हूं कि आप जांच कराया उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता देख रही है और बिहार की जनता को पता है कि हमारी छवि को बर्बाद करने की कोशिश की गई है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैउन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी और विकास और फिर हम नौकरी के रास्ते पर चलेंगे हमारी सरकार मे हम विकास भी करेंगे और लोगों को नौकरी भी देंगे और अपना वादा पूरा करेंगे

लैंड फॉर जॉब मामले मे तेजस्वी ने कहा कि न्यायालय ने हमें बेल दिया है केस में कोई दम नहीं है और जीत भी हमारी होगी हरियाणा रिजल्ट उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर रिजल्ट आश्चर्यजनक है लेकिन जनता का फैसला है लेकिन इसे मानना पड़ेगा उन्होंने यह भी कहा कि एक जगह इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है उन्होंने कहा कि हम पर यह आरोप लगाया गया इस बाढ़ के समय में हम गए थे आप समझिए इस बिहार की स्थिति क्या है जब बिहार सरकार का मंत्री खुद कह रहा है कि हम लोग और सतर्क रहते तो यह हालत नहीं बनते इससे ज्यादा मैं क्या कर सकता हूं तेजस्वी यादव ने यह भी दावा कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में अपने दम पर  सत्ता में कभी नहीं आ सकती है और इसीलिए वह हमारी इमेज को खराब करना चाहती है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp