Desk- रिटायरमेंट से पहले VRS लेने वाले लखीसराय के डीएम IAS रजनीकांत बिहार के खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति सह रजिस्टर नियुक्त किए गए हैं. वे बिहार के नालंदा जिले के ही रहने वाले हैं. उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
IAS रजनीकांत एक सितंबर से वीआरएस ले रहे हैं. उसके बाद वह खेल विश्वविद्यालय के कुलपति सह रजिस्ट्रार के रूप में ज्वाइन करेंगे. उससे पहले खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार खेल अकादमी का उद्घाटन करेंगे. बिहार खेल अकादमी, क्रिकेट स्टेडियम और बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर के एक ही परिसर में बनाया गया है.
इस राजगीर में खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए 81 स्थायी और 33 संविदा पर कर्मचारी नियुक्त होंगे. इनमें निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, कोच, मीडिया प्रभारी, डाइटिशियन, साइंटिफिक ऑफसर, लाइब्रेरियन, मसाजर, योग गुरु और योग प्रोफेशनल के पद शामिल हैं.