Join Us On WhatsApp

किराया के पैसे में पूर्णिया में अपना आशियाना लेने का मौका

Opportunity to buy your own home in Purnia in rent money

PURNIA: पैनोरमा परिवार के तरफ से बिलोरी पूर्णिया में स्थित पैनोरमाा सिटी में फैमिली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और इस आयोजन के शुभ अवसर पर कंपनी के सीएमडी मिस्टर  संजीव मिश्रा जी ने दर्श न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान अपने प्रोजेक्ट को लेकर विशेष जानकारी शेयर की.  संजीव ने कहा कि जिस आशियाने के चक्कर में  पूर्णिया और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बाहर जैसे सिलीगुड़ी पटना कोलकाता मेट्रो सिटी वगैरा जाना पड़ता थाअब उन्हेंवह सारी सुविधा पैनोरमा परिवार की तरफ से पूर्णिया और आसपास क्षेत्र में दे रहे हैं.हमारे  तरफ से बनाए गए पैनोरमाा सिटी कैपस के अंदर लोगों के लिए सारी सुविधाएं हैं. एक खूबसूरत आसियानों के अलावा बच्चों के खेलने के लिए एक बड़ा ग्राउंड, पार्क,स्विमिंग पूल इत्यादि सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है.बिजली की समस्या को देखते हुए हमने पूरे ग्राउंड में सोलर लाइट से   सुसज्जित किया है.पैनोरमा परिवार के तरफ से सिक्योरिटी 24 घंटा उपलब्ध  है.हमने अपने ग्राउंड के अंदर 2BHK 3 बीएचके सभी तरह के सुसज्जित आशियाने का निर्माण किया है.

माध्यमवर्गीय और लोअर माध्यम वर्ग के लोगों के लिए यहां पर ईएमआई सुविधा पर 2 बीएचके 3 बीएचके फ्लैट उपलब्ध है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप मिनिमम एडवांस राशि जमा करके  आप हमारे यहां एक सुंदर आशियाने की बुकिंग कर सकते हैं. हमारे यहां लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. कस्टमर की सुविधा को देखते हुए  हम लोग अच्छे कस्टमर को बैंक से लोन भी करवा देते हैं और उन्होंने कहा कि हम अक्सर ऐसा देखे हैं कि जो लोग भाड़े के मकान में रहकर मिनिमम 10 हजार की राशि  देकर लगातार कई वर्षों तक वह अपना जीवन बिता देते हैं,लेकिन अपना एक खुद का घर नहीं ले पाते हैं.हम वैसे लोगों को भी आपके चैनल के माध्यम से यह बताना चाहेंगे कि भारत के पैसा के बराबर पर आपको अपना आशियाना हमारे यहां खरीद सकते हैं.


 पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp