RLJP से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां लगातार चल रही अटकलों पर अब विराम लगता दिख रहा है.असल में पशुपति पारस को लेकर कहा जा रहा था कि वो NDA से नाराज़ हैं ऐसा इसिलए कहा जा रहा था क्योंकि बीते कई समय से चाचा-भतीजे की लड़ाई में जीत भतीजे की हुई है.लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट को लेकर जो विवाद चल रह था उसमे जीत चिराग पासवान की हुई है .इसी मामले को लेकर ऐसी खबर आ रही थी थी पशुपति पारस नाराज़ हैं और वो पार्टी के अपना समर्थन वापस ले सकते हैं . वही दूसरी तरफ आज दिल्ली में पशुपति पारस ने अपनी पार्टी की बैठक भी बुला ली थी .लेकिन इन सब के बीच एक पोस्ट RLJP की तरफ से सामने आया है जिसके बाद सब कयासों पर विराम लग चूका है.बता दे की पार्टी के संसद और पशुपति पारस के बेहद करीब और उनके भतीजे प्रिंस राज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सब बात क्लियर कर दिया है.प्रिंस राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है ! माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है".बताते चले की यह कयास लगाए जा रहे थे की आज दिल्ली में हो रही RLJP की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद शायद पशुपति पारस NDA से नाता तोड़ कर इंडिया अलायन्स में जाने का फैसला ले सकते हैं.
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
— Prince Raj (@princerajpaswan) March 14, 2024
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है।@bjp4India @amitshah जी,@jpnadda जी, @samrat4bjp जी, @tawdevinod जी