पटना: कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता माने जा रहे गैंगस्टर ओमकार सिंह उर्फ शेरू को पश्चिम बंगाल से पटना लाया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने उसे पटना के बेउर जेल पहुंचाया। पुलिस जल्द ही शेरू को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे हत्याकांड से जुड़े कई बड़े राज खुलने की उम्मीद है।
बता दें 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह बवासीर का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती था। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या दो गैंगस्टरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा थी। पुलिस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह ने अपने दोस्त चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी। गिरफ्तार शूटरों और बदमाशों से पूछताछ के दौरान शेरू का नाम साजिशकर्ता के तौर पर सामने आया था।
इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की केस डायरी और लगभग 100 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। साथ ही FSL रिपोर्ट, फेस मैच रिपोर्ट, डिजिटल एविडेंस और सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट में पेश किए गए हैं। फिलहाल पुलिस शेरू से गहन पूछताछ की तैयारी में है। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान हत्याकांड से जुड़े नेटवर्क, शूटरों और साजिश के अन्य पहलुओं पर कई अहम खुलासे हो सकते हैं।