Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रांची मे No Fly Zone, 19 एवं 20 सितंबर 2024 के सुबह 05ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक हाई अलर्ट.…

President Ranchi excursion

दिनांक 19 एवं 20 सितंबर 2024 को राष्ट्रपति महोदया का रांची भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उपायुक्त, रांची के निदेश के आलोक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से माननीय राष्ट्रपति महोदया के बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से राजभवन एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में Drones, Paragliding और Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, रांची द्वारा No Drone Zone घोषित किया गया है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, रांची द्वारा बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की गयी है :-

दिनांक 19.09.2024 को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से राजभवन एवं दिनांक 20.09.2024 को राजभवन से अरगोड़ा चौक से कडरु होते हुए राजेन्द्र चौक से सदाबहार चौक से ICAR National Institute of Secondary Agriculture, Tata Road, Namkum, Ranchi के 200 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Ballons के संदर्भ में No Fly Zone घोषित किया गया है, साथ ही उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित रहेंगे।

यह निषेधाज्ञा दिनांक 19 एवं 20 सितंबर 2024 के प्रातः 05ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp