Join Us On WhatsApp

हेरोइन तस्करी गिरोह में भाभीजी नाम से प्रसिद्ध राधा देवी गिरफ्तार, 2021 से थी फरार..

Radha Devi, popularly known as Bhabhiji, arrested in heroin

Patna:-बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा तक सूखे नशे अर्थात हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाली माफिया जगत की भाभीजी राधा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार महिला राधा देवी का पति पहले से नशीली पदार्थ के अवैध कारोबार के आरोप में जेल में बंद है.भाभीजी के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग सहित कई थाने में ड्रग्स तस्करी के केस दर्ज हैं l 

  मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पटना इकाई उसे दो मामलों मे 2021 से ढूंढ रही थी l पटना न्यायालय ने भी उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाल चुकी थी l इस बीच एनसीबी की पटना इकाई को राधा देवी के मधुबनी में होने की जानकारी मिली l फिर  एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक आनंद के नेतृत्व  में एक विशेष टीम मधुबनी पहुंची और टाउन थाना मधुबनी की सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया l उसे विशेष सुरक्षा में पटना लाया गया और फिर न्यायलय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है l 

बताते चलें कि गिरफ्तार भाभीजी राधा देवी का पति गुड्डू कुमार पहले ही एनसीबी के दो केसों में गिरफ़्तार है l वित्तीय जांच में एनसीबी दोनों द्वारा अर्जित 2 करोड़ से ज्यादा की अवैध सम्पति ज़ब्त कर चुकी है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp