Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रोहणी आचार्य का सीएम नीतीश और पीके पर बड़ा बयान

Rohni Acharya ka cm nitish or pk pr bda byan

छपरा से लोकसभा की प्रत्याशी रही और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रशांत किशोर के पार्टी के गठन पर बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने कहा कि यह प्रशांत किशोर पांडे कौन है पांडे लोगों का काम ही है यादव लोगों को गाली देना. उन्होंने कहा कि यह बिहार के कितने काम करते तो उन्होंने जितना पैसा बनाया है इनको स्कूल कॉलेज खोलने चाहिए मोदी जी और नीतीश जी से जो इन्होंने पैसे लिया है इसका वह उसे क्या करेंगे इनको तो पैसा से स्कूल और कॉलेज लोगों को लिए बनाना चाहिए.  उन्होंने कहा कि उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा राज की जनता सब कुछ देख रही है

 बाढ़ को लेकर रोहणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है कहा कि सिर्फ हवाई सर्वेक्षण करने से फायदा नहीं होगा हवाई सर्वेक्षण कर लिए फोटो खींच लिए वीडियो बना लिए इससे क्या होगा उन्होंने कहा कि तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित करें सरकार. रोहणी आचार्य ने यह भी कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री से बिहार में बाढ़ आया था तो 1000 करोड़ की सहायता बिहार को दिलाई गई थी अभी तो डबल इंजन की सरकार है और सहायता मिलनी चाहिए लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp